जयपुर। भोजपुरी व राजस्थानी फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री नेहा श्रीसिंह अब तक कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे चुकी हैं। इस बार वे राजस्थान की पहली 3 डी फिल्म में अभिनय करने जा रही हैं जो शीघ्र ही रिलीज होगी।
गौरतलब है कि राजस्थान की भंवरी फेम एक्ट्रेस नेहा श्रीसिंह इससे पहले कई फिल्मों थोर ,कजराली नखराली,भंवरी,महासती,मैना सुंदरी,एक प्रेम कहानी आदि में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।
राजस्थान की पहली 3 डी फिल्म में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरेंगी ,राजस्थानी क्वीन नेहा श्री सिंह
जयपुर। भोजपुरी व राजस्थानी फिल्मों की जानी-पहचानी अभिनेत्री नेहा श्रीसिंह अब तक कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे चुकी हैं।