जयपुर। राजधानी में बारिश होने के बावजूद कुछ मोहल्लों में पेयजल की समस्या पहले की तरह ही बनी हुई है। पेयजल समस्या से परेशान वार्ड नंबर 49 के लोगों ने पार्षद मोहन लाल मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष गांधी नगर स्थित जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पहुंची और पेयजल की सप्लाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 49 की रहने वाली महिलाएं पेयजल की सप्लाई और पीवीसी की टंकियों की मांग को लेकर गांधी नगर इलाके के जन स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ( पीएचई़डी) पहुंची और विरोध प्रदर्शन करते हुई एसीई का घेराव किया ।
इसके बाद महिलाओं का यह जत्था पीएचईडी अतिरिक्त मुख्य सचिव का घेराव करने भी पहुंच गया। पीएचईडी अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विरोध प्रदर्शन कर ही महिला-पुरुष पेयजल की सप्लाई और पीवीसी की टंकियों लगवाने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।