जयपुर। सांभर लेक रणजीत सारसर प्रदेश महामंत्री राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के द्वारा कंचन राठौड अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पद भार ग्रहण करने पर माला वह साफा पहनाकर स्वागत किया गया किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी व्यास, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी ,अभिलाष तम्बोलिया, पुरुषोत्तम बंसीवाल ,महेश तम्बोलिया,भंवर बंसीवाल ,हिमांशु बुनकर , भारत सैनी, अब्दुल सहीद, जाकिर रंगरेज, कयूम अब्बासी ,और पालिका स्टाफ मौजूद रहे।
- Advertisement -