जयपुर। गांधीनगर थाना पुलिस में कार्रवाई करते हुए पिछले आठ वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी छोटू को गिरफ्तार किया है।फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गांधीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले 8 वर्षों से फरार चल रहे वांछित आरोपित छोट्या उर्फ छोटू निवासी सोडाला को मुखबिर की सूचना पर खासा कोठी पुलिया के नीचे से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।