जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी एक लोडिंग टेम्पो जब्त किया है और सौ कार्टून देशी शराब बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत दो लाख चालीस हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर फरार हो गए,जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि राजस्थान विधान चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता की पालना में सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए वाटिका स्थित बोहरा पेट्रोल पम्प के पीछे से सौ कार्टूनों से भरी एक लोडिंग टेम्पो जब्त की है। जिसकी बाजार कीमत 2.40 लाख रुपये बताई जा रही है।