जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (CST) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विश्वकर्मा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपित के पास से तीन किलो आठ सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विश्वकर्मा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर बाबूलाल मीणा निवासी करवर जिला बूंदी हाल विश्वकर्मा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन किलो आठ सौ ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा एवं परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद भी जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपित बाबूलाल मीणा यह अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जोधपुर से आने वाले ट्रक वालों से 3 हजार 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से एक बार में 15-20 किलो मंगवाता है और अन्य ट्रक वालों को 4 हजार 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचता है। आरोपित की ट्रक वालों से 6-7 माह पूर्व सम्पर्क हुआ था लेकिन आरोपी ट्रक वालों का नाम पता नही जानता है। गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के सप्लायर एवं खरीददार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।