जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने गलता गेट थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने गलतागेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर मुकेश (26) निवासी सराय बावड़ी आमेर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से बिना नम्बरों की स्कूटी बरामद कि है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित शातिर वाहन चोर है और शराब पीने का आदी है। शराब के लत पूरी करने के लिए वो वाहन चोरी करता है और ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों में बेच देता है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
अवैध शराब तस्कर के खिलाफ कार्रवाई,एक शराब तस्कर गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने ब्रह्मपुरी थाने के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 देशी शराब के पव्वे सहित 13 सौ रुपए नकद बरामद किए है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशी डोगरा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए शहर में अवैध शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अमित नायर (25) इन्द्रा कॉलोनी ,जलमहल निवासी को अवैध शराब बेचते हुए 22 देशी शराब के पव्वे जब्त कर बिक्री के 13 सौ रुपए नकद बरामद किए है।