जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर स्वयं को प्रसिद्ध करने के लिए गाडी पर चढकर नोट उडाने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने एमवी एक्ट में कार भी जब्त की गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को थाना इलाके में स्थित गौरव टॉवर के पास से यूट्यूब और सोशल मीडिया पर स्वयं को प्रसिद्ध करने के लिए गाडी पर चढ कर नोट उडाने वाले एक आरोपित अजय शर्मा निवासी प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया है।
- Advertisement -