जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल नाम से एक एप लान्च किया गया है। इस ऐप के जरिए चुनाव संहिता के उल्लघंन अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग को कर सकते। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 नवम्बर 2023 को मतदान दिवस नियत किया है। जिसके संदर्भ में मतदाता जागरूकता संदेष (मैं भारत हूॅ गीत का प्रसारण) सिनेमाघरों में फिल्म से पूर्व एवं मध्यान्ह्र में इसका प्रसारण किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल नाम से एक एप लान्च किया गया है। जिसके माध्यम से चुनाव संहिता के उल्लघंन अथवा किसी प्रकार की गड़बड़ी की षिकायत चुनाव आयोग को कर सकते है।
इस एप के माध्यम से शिकायतकी फोटो अथवा विडियो (02 मिनट तक का विडियो) भेजा जा सकेगा। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो उस शिकायत का अतिशीघ्र स्थानीय चुनाव अधिकारी को प्रेषित कर उसका समाधान किया जाएगा तथा शिकायतकर्ता का नाम इत्यादि भी गोपनीय रखा जायेगा। इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का मत देने के प्रेरित किया जाएगा। जिससे लोकतंत्र में ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।