जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी नाका मदार पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह मीणा को परिवादी से सात हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अजमेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि लड़की को भगाने के संबंध में दर्ज प्रकरण में मदद करने एवं धारा 151 में बंद करने की धमकी देकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह मीणा स 15 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
एसीबी अजमेर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्यवाही करते हुये सहायक पुलिस उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह मीणा को सात हजार रुपये की राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक उपनिरीक्षक पुलिस द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में वसूल कर लिये थे।