जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में मनचले बदमाश ने 9वीं क्लास की छात्रा को रोकर जबरन कैफे ले जाने का प्रसास किया। छात्रा के शोर मचाने पर राहगीरों ने छात्रा को बचाया। भीड़ जमा होती देख आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित पिता ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाले व्यकित ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी 13वर्षीय बेटी 9 वीं क्लास में पढ़ती है।16 सितंबर को दोपहर में वो स्कूल से घर लौटर रहीं थी। तभी देशराज बैरवा ने उसे रास्ते में रोक लिया और हाथ पकड़कर जबरन कैफे में ले जाने लगा। छात्रा ने विरोध किया आसपास लोग मौके पर जमा हो गए और छात्रा को छुड़वाया। छात्रा का आरोप है कि देशराज ने उसकी फोटो खींच रखी है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सों एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।