जयपुर। कोतवाली थाना इलाके में एटीएम में चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पेंचकस लगाकर बदमाश ने रुपए निकालने की कोशिश की,लेकिन मशीन खराब होने पर बदमाश छोड़कर भाग निकला। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित सिटी डाकघर के पोस्ट मास्टर फूलचन्द यादव ने मामल दर्ज करवाया है कि सांगानेरी गेट पर सिटी डाकघर परिसर में डाक विभाग का एटीएम लगा हुआ है।
इसकी देखरेख का काम समय-समय पर एनसीआर कंपनी के इंजीनियर की ओर से किया जाता है। एटीएम का निरीक्षण एनसीआर कंपनी के इंजीनियर की ओर से किया गया। जांच में पता चला कि एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया है। पेंचकस लगाकर मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने की कोशिश की गई। मशीन के काम करना बंद करने पर बदमाश वहां से भाग निकले। मशीन के आउट ऑफ आर्डर (खराब) होने का पता चलने पर चेक किया गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।