जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन के लिए अब सिर्फ दो दिन बाकी हैं और 6 नवम्बर को नामांकन की अंतिम तारीख है। इसी कड़ी में शनिवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के मालवीय नगर विधानसभा प्रत्याशी विनीत सांखला (सैनी) ने अनोखे अंदाज में नामांकन भरने पहुंचे। मालवीय नगर विधानसभा प्रत्याशी विनीत सांखला साइकिल से अपने धर्मपत्नी को बैठा कर रैली के रूप में कलैक्ट्री पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इधर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद ने शुभकामनाएं दी।

विनीत सांखला ने बताया कि चुनाव आयोग से मिली गाइडलाइन के अनुसार उन्होंने किसी भी प्रकार का आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है ना ही रैली में लोगों की भीड की है और केवल पांच व्यक्तियों के साथ जाकर ही नामांकन दाखिल किया है।