बाबा श्याम का बैंकॉक कोलकाता के फूलों से सजा दरबार

जयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति (रजि0)जयपुर अपना 31वाँ वार्षिक श्याम महोत्सव दिनांक 6, 7 व 8 को धूम धाम कार्यक्रम धूम धाम से मना रहा है ।संस्था के मंत्री शंकर झालानी ने बताया कि दिनांक 6 अक्टूबर को विशाल कलश यात्रा के अभूतपूर्व व ऐतिहासिक आयोजन के बाद आज7 अक्टूबर को मैयाजी आनंदी देवी शारडा व गोपाल दास जी महाराज महंत काले हनुमान जी के करकमलों द्वारा बाबा की भव्य आरती के बाद भजनामृत सत्संग का शुभारंभ हुआ ।

उपाध्यक्ष श्री कैलाश बढ़ाया बताया कि बाबा के भव्य श्रृंगार के दर्शन मुख्य आकर्षण रहे।जिसकी तैयारी कलकत्तासे आये हुऐ लगभग 40 कारीगर पिछले 20 दिनों से कर रहे थे ।बाबा के भव्य श्रृंगार के लिए बैंकॉक व कलकत्ता से फूल मंगवाए गए । आरती के साथ ही दर्शनार्थियों ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा के श्रृंगार व ज्योत के दर्शन किये ।

कार्यक्रम संयोजक मनोज मुरारका ने बताया कि बाबा के इस भव्य आयोजन का शुभारंभ योगेश पराशर द्वारा गणेश वंदना “गाइये गणपति जग वंदन ” के साथ हुआ उसके पश्च्यात हनुमान जी माताजी व गुरुदेव वंदना हुए ।संस्था के श्री शंकर नाटाणी ,राजू महरवाल हेमंत माखीजा मैन पंडित वआशुतोष ने अपने स्वर से बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम सह संयोजक केएन अग्रवाल ने बताया कि श्याम दरबार मे देश के ख्याति प्राप्त भजन प्रस्तोताओं ने बाबा श्याम को बारी बारी से रिझाया ।

आज के इस दरबार मे जयपुर से निशा गोविंद शर्मा लक्ष्मीकांत खंडेलवाल के साथ साथ राजू मेहरा, विकास रुहिया कलकत्ता संतोष व्यास रींगस व आशु वर्मा पानीपत शुभम रूपम , संजय मित्तल, संजू शर्मा कोलकत्ता ने अपनी प्रस्तुतियों से बाबा श्याम का भावपूर्ण गुणगान कर उपस्थित असंख्य समुदाय को झूमने पर मजबूर कर दिया ।

शुभम रूपम ने “सजने का है शौकीन कही नज़र न लग जाएं।”

संजय मित्तल ने “तू क्यों घबराता है तेरा श्याम से नाता है”संजू शर्मा ने किसी का नैया का मांझी बन जाता है ” रचनाओ के अतिरिक्त अन्य रचनाओ से बाबा को रिझाया। पूरे पंडाल भक्तो से भरा हुआ था जो इन मीठे मीठे भजनो से अभिभूत सम्पूर्ण रात्रि बाबा के चरणों मे भजनो का आनंद ले रहे थे । लखबीर सिंह लके रहे अविनाश शर्मा,सुनील शर्मा ,महेश परमार,लोकेश शर्मा ,आयुष सोमानी,अभिषेक नामा, अजय शर्मा ,राज राठौड़, दिनेश संगम,मनोज शर्मा सनी चक्रधारी घनश्याम अपूर्वा अपनी भाव भरी प्रस्तुतियो से बाबा को रिझाएंगे भक्तो को झुमाएँगे।सह संयोजक हरिकिशन टोड़वाल ने बताया कि संस्था भजन प्रवाहक शंकर नाटाणी , राजू महरवाल,श्रीहेमंत माखीजा, योगेश पाराशर ,मान पंडित व आशुतोष शर्मा अपने मधुर स्वर से भजन रास गंगा का शुभारंभ करेंगें।

संरक्षक रामबाबू झालाणी ने बताया कि बाबा की पावन ज्योत के साथ छप्पन भोग के दर्शन भी श्रद्धालु कर सकेंगे। सह संयोजक केएन अग्रवाल ने बताया कि समस्त कार्यक्रम साधना टीवी व यू ट्यूब चैनल पर लाइव रहेगा जिसके माध्यम से व भजन संध्या परिवार की वेबसाइट के माध्यम से देश विदेश के भक्त जो कार्यक्रम किसी कारण नही आ पा रहे है वे लाइव जुड़कर बाबा के इस भव्य गुणगान के भागीदार बन सकेंगे। कार्यक्रम मे पधारे सभी विशिष्टजनो,श्याम संस्थाओं के प्रतिनिधियो व बाहर से पधारे मेहमानों व श्याम प्रेमियो का स्वागत, संस्था के स्वागत अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी, अतुल खंडेलवाल, महेंद्र हल्दिया, अशोक सारथी रवि केदावत,अनुज गुप्ता, महेश वाधवानी, हेमराज खंडेलवाल, मुरारी चूड़ीवाल, लक्ष्मीनारायण शर्मा,नितिश शर्मा ,महेश पटेल, तेज सिंह नंदकिशोर ने आई हुई श्याम सेवी संस्थाओं का माला दुपट्टा प्रसाद बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles