जयपुर। मुहाना थाना में एक बिल्डर ने सरिया चोर गैंग के खिलाफ 10 टन सरिया चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई करण सिंह के बताए अनुसार रामगढ़ सीकर निवासी भंवर लाल 40 ने मामला दर्ज कराया है कि वह हरिनगर करधनी में रहकर बिल्डर का काम करता है। उसने मानसरोवर स्थित जीतराम नगर में चार फ्लैट बनाने का काम शुरू कर रखा है तथा श्रीश्याम सेल्स और श्रीराणा गोविंद स्टील से सरिया मंगवाता है। 19 अक्टूबर को उसने सरिया से भरा टेलर ऑर्डर किया था। कम्पनी ने उसे सरिए भेज दिए। धर्म कांटे पर उसका वजन कराया तो सहीं निकला।
लेकिन बंडल गिनती करते समय वो कम निकले।पीड़ित ने इस मामले ड्राईवर से पूछताछ की तो भाग गया। पीड़ित ने टेलर को अच्छी से चैक किया तो उसमें एक अलग से बॉक्स बना मिला। जिसमें एक स्विच लगा दिखाई दिया। स्विच दबाते ही एक सीक्रेट बॉक्स खुल गया। जिसमें भरी हुई बजरी नीचे गिर कर खाली हो गई।
मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारी मामले की जानकारी मिलने के बाद श्रीश्याम सेल्स के ऑन मौके पर पहुंचे और कंपनी के मैनेजर भवानी सिंह को मौके पर बुलाया। बंडल का वजन कम करने पर 10 टन सरिया कम मिला। जिसके बाद मामले की जानकारी श्रीबालाजी ट्रेलर ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक कृष्ण कुमार यादव को बुलाया गया। पूछताछ करने पर सभी ने सरिया चोरी करना कबुल कर लिया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में सामने आया है कि सरिया ट्रेलर में भरने के बाद उसे रास्ते में रोक लेते थे और केबिन खोलकर दूसरा केबिन में बजरी -मिट्टी भरकर उस बॉक्स में ताला लगा देते थे। जिसके बाद नम्बर प्लेट बदलकर केबिन पर लगा देते थे। धर्म कांटे पर वजन करवा कर बजरी मिट्टी के वजन के अनुसार ट्रेलर से उतनी ही वजन का सरिया चोरी कर लेते थे। वजन होने के बाद दूसरी जगह पर केबिन में लगे स्विच को दबाकर बॉक्स को खाली कर देते थे।