जयपुर/प्रतापगढ़। जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 416 ग्राम ब्राउन शुगर, 34 क्विंटल 57 किलो अफीम डोडा चूरा, 1 किलो 800 ग्राम अफीम, 5000 लीटर स्प्रिट सहित एक स्कूटी एक कर और एक ट्रक जब्त किया है। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 83 लाख 20 हजार रुपये, अफीम डोडा चूरा की कीमत 5 करोड़ 11 लाख 87 हजार, अफीम की कीमत 9 लाख और स्प्रिट की कीमत 3 लाख रुपए है। इस कार्रवाई में 10 आरोपितों को पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से शराब और ड्रग माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अब तक 30 गुना अधिक जब्ती की गई है। थाना धमोतर पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक ट्रक से 166 कट्टों में भरा 5 करोड़ रुपये कीमत का 32 से 33 क्विंटल डोडा चुरा बराबद कर एक आरोपी को डिटेन किया है।
थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने मंगलवार को जल मंडी से आरोपी राम प्रसाद उर्फ रामा मोग्या (32) निवासी गागरोल को गिरफ्तार कर 30 किलो डोडा चूरा बरामद किया। थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने बस स्टैंड से एक अभियुक्त को डिटेन कर 20 किलो 455 ग्राम डोडा चूरा व थाना देवगढ़ पुलिस ने जोधपुर जा रही रोडवेज बस में रखे तीन बैग से 45 किलो डोडा चूरा बरामद किया।
एसपी बुढ़ानिया ने बताया कि थाना सुहागपुर पुलिस ने एक मारुति कार से एक किलो अफीम बरामद कर आरोपी सचिन व्यास (38) निवासी बोरी थाना रठांजना को गिरफ्तार किया। सुहागपुर पुलिस ने ही एक स्विफ्ट कार से 800 ग्राम अफीम बरामद कर आरोपी कल्पेश लबाना निवासी टांडा थाना धमोतर को गिरफ्तार किया। छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने अंतर राज्य बॉर्डर 9 मिल नाका पर नाकाबंदी में एक ट्रक में रखें 20 प्लास्टिक के ड्रमो से 5000 लीटर स्प्रिट बरामद कर आरोपी चालक नवदीप सिंह (26) निवासी फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि रठांजना पुलिस ने हनुमान चौराहे से आरोपी शाहनवाज निवासी नौगावा को गिरफ्तार कर 210 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। इसी दिन हथुनिया थाना पुलिस ने राजपुरिया बॉर्डर पॉइंट पर मंदसौर की तरफ से आ रही ट्रैवल्स बस में सवार आरोपी कैलाश बाबूराम विश्नोई को गिरफ्तार कर 12 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया।
इसी प्रकार थाना कोटडी पुलिस व एफएसटी 3 ने स्कूटी सवार महेपाल गरडिया और देवेंद्र ठाकुर निवासी मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर 206 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की थी।