जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में 25 नवम्बर को मतदान होंगे। जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को दस उम्मीदवारों के नाम की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस प्रकार बहुजन समाज पार्टी अब तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए छह लिस्ट जारी कर चुका है। राजस्थान बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कामां -शकील खान,महुवा – बनवारी मीणा,भरतपुर – गिरीश चौधरी,आमेर – मुकेश शर्मा,टोडाभीम – रामसिंह मीणा,सपोटरा – कल्लू विजय,गंगापुर – रंगलाल मीणा,नीमकाथाना – गीता सैनी ,हिंडौन – अमर सिंह बंशीवाल, बांदीकुई – उमेश शर्मा को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। बहुजन समाज पार्टी राजस्थान में बहुत फूंक फूंक कर कदम उठा रही है। इस बार कई जातियों के उम्मीदवारों को अपनी लिस्ट में शामिल कर रही है।
- Advertisement -