जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर बिंदायका थाना पुलिस की टीम ने सिरसी गांव के पास नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से नामी कंपनियों की तैयार बीड़ी के बंडल, खाली रैपर, टेप व 40 सील मोहर बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, फैक्ट्री मालिक मौके पर नहीं मिला।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच को जयपुर के थाना बिंदायका क्षेत्र में नामी कंपनियों की बीड़ी बनाने की फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होने पर बिंदायका एसएचओ को सूचना दी गई। जिन्होंने सिरसी गांव के नजदीक अंबेडकर नगर में संचालित नकली बीड़ी बनाने की फैक्ट्री पर दबिश दी।
मौके से नामी कंपनियों के करीब 10 हजार बीड़ी के तैयार किए हुए बंडल, करीब 20 हजार बीड़ी के बंडल बनाने के खाली रेपर, पैकेट पर लगाने नामी कंपनियों की चिपकाने की टेप व पैकेट पर लगाने वाली कंपनियों की 40 सील मोहरे जप्त की। इस फैक्ट्री मालिक दीपक कुमार मीणा निवासी माधोगढ़ बस्सी जयपुर फैक्ट्री में नही मिला।
मौके पर मौजूद कर्मियों आशीष कुमार, संजू और हरिओम निवासी कन्नौज जिला उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, कमल सिंह, रामनिवास, कांस्टेबल भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र, कांस्टेबल चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तारी बिंदायका थाना पुलिस द्वारा की गई।