गलत जीवनशैली, मोटापा और पर्यावरण प्रदुषण से युवाओं में बढ़ रहा कैंसर

जयपुर। गलत जीवनशैली, मोटापा और प्रदूषण के चलते देश में कैंसर रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। युवा भी इस बीमारी की गिरफ्त से दूर नहीं है। प्रदेश सहित देशभर में 20 से 35 उम्र के युवाओं में कैंसर के केसेज तेजी से बढ़ते जा रहा है। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि युवाओं में कैंसर का प्रमुख कारण गलत जीवनशैली के साथ ही जेनेटिक भी है।

व्यायाम ना करना, जंक फूड का अधिक सेवन, ध्रुम्रपान, शराब का सेवन जैसी आदतें अपनी जीवन शैली में शामिल करने की वजह से युवाओं में कैंसर के केसेज अधिक देखे जा रहे है। युवाओं में मुंह व गले के कैंसर, लंग कैंसर, बड़ी आंत के कैंसर, पुरूषों में प्रोस्टेट और महिलाओं में स्तन कैंसर के केसेज युवाओं में तेजी से बढ रहे हैं। आमतौर पर इन कैंसर के रोगी 40 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में देखे जाते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों 20 से 35 वर्ष के युवाओं में इन कैंसर के केसेज सामने आ रहे है।

15.7 लाख कैंसर रोगी होने की संभावना

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)-नेशनल सेंटर फॉर डिज़ीज़ इंफोर्मेटिक्स एंड रिसर्च (एनसीडीआईआर) की ओर से जारी नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम रिपोर्ट में देशभर में कैंसर के आंकडों में वृद्वि बताई गई। रिपोर्ट में सामने आया कि 2020 में कैंसर के 13.9 लाख मामले सामने थे। ऐसे में 2025 में बढ़कर 15.7 लाख तक पहुंचने की संभावना है। मुहं, फेफडें, पांचन तत्र सहित कई तरह के कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकु, बिडी, सिगरेट गुटखा है।

इन लक्षणों को पहचानें

सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत शर्मा ने बताया कि मुँह या गले में न भरने वाला छाला, कुछ निगलने में दिक्कत होना या आवाज में परिवर्तन, शरीर के किसी भी भाग में गांठ, स्तन में गांठ या आकार में परिवर्तन, लंबे समय तक खांसी या कफ में खून, मलद्वार या मूत्रद्वार में खून आना, मासिक धर्म के अलावा या रजोनिवृत्ति के बाद रक्तस्त्राव, शौच की आदत में परिवर्तन। यह सभी लक्षण कैंसर के शुरुआती लक्षणों में शामिल है। इन लक्षणों को नजरअंदाज करें बगैर चिकित्सक को समय पर दिखाकर लक्षणों के कारण की पहचान करना जरूरी है।

पुरुषों में 5 प्रमुख कैंसर

मुंह एवं गले का कैंसर
श्वासनली एवं भोजन नली का कैंसर
पेट एवं आंत के कैंसर
रक्त संबंधित कैंसर
पुरुष जननांगों से संबंधित कैंसर
महिलाओं में 5 प्रमुख कैंसर
स्तन कैंसर
महिला जननांगों से संबंधित कैंसर
पेट एवं आंत के कैंसर
रक्त संबंधित कैंसर
मुंह एवं गले का कैंसर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles