लाकर्स में करोडो की नकदी और सोना मामलाःलॉकरों से निकले सवा करोड़ रुपए और एक किलो सोना

जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों के बाद गणपति प्लाजा के लॉकरों की जांच पडताल में इनकम टैक्स ने मंगलवार को तीन लॉकर खोले। जिसमें सवा करोड़ रुपए की नकदी और 1 किलो सोना मिला है। जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के अधिकारियों को कार्तिक कूलवाल के लॉकर से 1 किलो सोना मिला है, जबकि इदरीश हसन के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है। कार्तिक कूलवाल और इदरीश हसन कौन हैं, इनके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। इनकम टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि जब तक सारे लॉकर ऑनर आकर अपना लॉकर नहीं खोल देते जांच जारी रहेगी।

गौरतलब है कि एसआई रोड स्थित गणपति प्लाजा के अंडरग्राउंड में बने लॉकर्स रूम में 1 हजार 100 लॉकर हैं। इनमें से 540 लॉकर एक्टिव ही नहीं हैं। कुछ लॉकर्स ऐसे भी मिले, जिनके मालिक का नाम और पता मिल नहीं रहा है। यानी जिस नाम से लॉकर खोला गया, वह नाम अस्तित्व में नहीं हैं।

इधर लॉकर से सोना और नकदी मिलने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उन्होंने दावा किया था कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में करोड़ों का कालाधन व सोना रखा है। मंगलवार को लॉकर्स ने करोड़ों की नकदी और सोना निकला है।

ज्ञात रहे कि राज्यसभा सांसद डॉ. मीणा ने 13 अक्टूबर को दावा किया था कि गणपति प्लाजा स्थित 100 लॉकर्स में 50 किलो गोल्ड और करीब 500 करोड़ का काला धन है। यह पैसा कई घोटालों से जुड़ा हुआ है। इसके बाद इनकम टैक्स के साथ ही ईडी अधिकारी भी गणपति प्लाजा पहुंचे थे। ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारियों ने लॉकरों के दस्तावेज की जांच की। जिन-जिन लोगों के लॉकर हैं, उनकी डिटेल निकाली गई थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles