जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ने वाले एक चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त की गई। इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के पास से लूट के लिए भय दिखाने के लिए रखी एक एयरगन भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मानसरोवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलती महिलाओं के गले से चेन तोड़ने वाले एक चेन स्नैचर अजय रेड्डू निवासी राजगढ़ जिला चूरू हाल मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से लूटी गई चेन और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन सहित लूट के दौरान भय दिखाने के लिए रखी एक एयरगन भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।