जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में बिजली के तार सप्लाई करने वाले व्यापारी से अलग-अलग लोगों ने माल लेने के बाद लाखों रुपए धोखाधड़ी कर ली। काफी समय बीत जाने के बाद जब पीड़ित को माल का पैसा नहीं मिला तो उसने थाने पहुंच धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रताप नगर निवासी भूपेन्द्र सिंह तोमर (57) का बिजली के तार व स्विच सप्लाई का कारोबार है। आरोप है कि शिवानंदा,अरविंद त्रिपाठी जगदीश नवीन बंधन प्रोजेक्ट नीलशिखा प्रोजेक्ट में कार्यरत है उन्होने पीड़ित से लाखों रुपए का बिजली का सामान खरीदा और 70 लाख 93 हजार रुपए की धोखधड़ी कर ली।कई दिनों तक झांसा देने के बाद आरोपियों ने भुगतान देने से इनकार कर दिया।
वहीं दूसरी मामले में उडीसा में स्थित श्री सत्या भुइयां मैसर्स लियो इंजीनियर्स लिमिटेड कटक उडीसा के प्रफुल्ल कुमार ने झांसे में लेकर पीड़ित से 46 लाख 28 हजार रुपए का बिजली का सामान लिया था और काफी दिनों तक भुगतान करने का झांसा देता रहा। पुलिस ने दोनो मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।