जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में एक शातिर बदमाश ने टेलीग्राम पर प्रोपर्टी की तस्वीर देख कर रिव्यू करने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली। लाखों रुपए गंवाने के बाद पीड़ित ने थाने पहुंच आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाले शैलेन्द्र सिंहल के पास 12 डिजिट के नम्बरों से कॉल आया और उसे टेलीग्राम से जोड लिया। ग्रुप का नाम कायम टूरिज्म 548 है। जिसमें वेबसाइट पर ताजमहल,बुर्ज खलीफा और अन्य प्रॉपर्टी का रिव्यू कर घर बैठे पैसा कमाने का झांसा दिया। प्रिमियम टास्क के नाम पर अलग-अलग बार पीड़ित से 75 लाख रुपए खाते में जमा करवा लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर खाते को सीज कर दिया है।