जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की अलवर-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला केंद्रीय कारागार अलवर मुख्य प्रहरी को परिवादी से बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की अलवर प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि परिवादी के दोस्त को कारागार में परेशान नहीं करने की एवज में जिला केंद्रीय कारागार अलवर मुख्य प्रहरी रामवतार शर्मा 70 हजार रुपये की रिश्वत राशि मांग कर रहा है।
एसीबी अलवर-प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जिला केन्द्रीय कारागार मुख्य प्रहरी रामवतार शर्मा को बीस 20 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।