चूरू। आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस ने 7 लाख 68 हजार नगद, 6.5-7 किलो चांदी, 170-174 ग्राम सोना व 107655 रुपए की अवैध शराब जप्त की है। अवैध शराब रखने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
चुरु एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्य नजर लागू आचार संहिता के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा व सुनील कुमार, सीओ राजेश चौधरी, प्रहलाद राय, इस्लाम खान और जयप्रकाश के सुपरविजन में एसएचओ सांडवा रतनलाल, हमीर वास राजेश चौधरी, भानीपुरा गौरव खिड़िया, साहवा रामकरण और भालेरी देवी सहाय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
भालेरी पुलिस ने मेगा हाईवे पर पिकअप गाड़ी में सवार अजय कुमार बावरी निवासी थाना तारानगर के कब्जे से 2 लाख और स्विफ्ट गाड़ी में सवार बलजिंद्र सिंह व दीवान सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के कब्जे से 2 लाख 90 हजार रुपये जप्त किये।
हमीरवास पुलिस ने शुक्रवार को रामपुर चेक पोस्ट पर हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार में सवार विकास कुमार सोनी और कर्मवीर निवासी जिला भिवानी के कब्जे से 6.5-7 किलो चांदी के जेवरात और 170-174 ग्राम सोने के जेवरात अनुमानित कीमत 15 लाख जप्त किये।
थाना साहवा पुलिस ने नाकाबंदी में श्रवण कुमार निवासी थाना खुइयां जिला हनुमानगढ़ के पास से 1 लाख 94 हजार नगद जप्त किये। थाना भालेरी पुलिस ने आई10 कार सवार श्रुति तनेजा निवासी न्यू राजेंद्र नगर नई दिल्ली और दीपाली खंडेलवाल निवासी बड़ी चौपड़ जयपुर के पास से 84000 रुपये जप्त किये।
थाना सांडवा पुलिस ने तेहनदेसर गांव में एक दुकान से गोमद राम नायक निवासी इंयारा के कब्जे से 144 पव्वे देसी शराब, 91 पव्वे अंग्रेजी शराब, 20 अंग्रेजी शराब के अध्धे, 9 अंग्रेजी शराब की बोतल, 13 केन व 287 बीयर की बोतल जप्त की। बाढ़सर गांव के पास एक बंद दुकान से बाबूलाल नायक निवासी कल्याणसर के कब्जे से 301 पव्वे देसी शराब, 13 बोतल अंग्रेजी शराब, 87 पव्वे अंग्रेजी शराब, 12 अध्धे अंग्रेजी शराब, 105 बोतल व 21 केन एवं 23 बोतल छोटी बीयर की जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।