जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID Crime Branch) टीम की सूचना पर चित्तौड़गढ़ जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस (Bhadsoda police station) ने मौखमपुरा गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर उच्च क्वालिटी का 65 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ अंग्रेजी-देसी शराब के 158 पव्वे व 25 बीयर की बोतल की जब्त की है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन (Additional Director General of Police (Crime) Dinesh MN) ने बताया कि स्टेट क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चित्तौड़गढ़ रवाना की गई थी। टीम ने गुप्त निगरानी कर आ सूचना की पुष्टि की। पुष्टि के बाद भादसोड़ा थाना पुलिस को सूचना देकर थाना क्षेत्र के मौखमपुरा गांव में रतन लाल के रिहायशी मकान पर दबिश दिलाई। मकान की तलाशी में 65 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा (65 kg 200 grams illegal opium doda powder) के साथ अंग्रेजी-देसी शराब के पव्वे व बीयर की बोतल मिली।
इस कार्रवाई के दौरान मकान मालिक रतनलाल बंजारा और अन्य कोई परिजन मौके पर नहीं मिले। अवैध डोडा चुरा और शराब जब्त कर आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, सुरेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार व कांस्टेबल चालक सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही, वहीं हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा एवं कांस्टेबल अरुण कुमार व कुलदीप सिंह की तकनीकी भूमिका रही।