जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम और प्रतापगढ़ जिले की धमोतर थाना पुलिस की टीम ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदनाश मोहम्मद हारुन निवासी बागलिया थाना हथुनिया को डिटेन किया है। आरोपी एनडीपीएस एक्ट के मामले में थाना सरदारपुरा जिला जोधपुर में 2 साल से वांछित है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मोहम्मद हारुन थाना धमोतर इलाके में छुपा हुआ है। सूचना पर एक टीम प्रतापगढ़ भेजी गई थी। सूचना पुख्ता होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने उसकी टीम के साथ बदसलूकी की। जिससे आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।
एडीजी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद हारुन का अपने गांव बागलिया में 5-5 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ दो डबल मंजिल मकान, बागलिया व बरोटा दोनों गांव के बीच में पहाड़ी के पास करीब 5000 स्क्वायर फीट में एक लंबा चौड़ा गोदाम बना रखा है। जिसमें अनाज भर के रखता है, पशु बाडा भी वही बना रखा है, प्रतापगढ़ मंदसौर मेन रोड पर हनुमान नगर में एक प्लॉट है।
इसके अलावा गांव बागलिया में करीब 100 बीघा जमीन है, मंदसौर में संजीत रोड में एक मकान है तथा एक स्कॉर्पियो,एक ब्रेजा,एक क्रेटा व एक थार गाड़ी रखता है। यह सब इसके द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित की गई है।
इस कार्रवाई में सीआईडी क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर रामसिंह नाथवत, चित्तौड़गढ़ से अटैच हैड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश, विजय व गोपाल की विशेष भूमिका रही, वहीं कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा। एसएचओ धमोतर दीपक कुमार मय टीम का गिरफ्तारी में विशेष योगदान रहा।