जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करधनी थाना क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार में सवार अवैध माकद पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पकड़ कर उनके पास से उच्च क्वालिटी की एक किलो 640 ग्राम अफीम बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए है। पकड़ में आए आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बन लोगों को धमका कर अवैध वसूली भी किया करते हैं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन बताया कि अवैध मादक पदार्थाे की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सीआईडी टीम ने करधनी थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर एक स्विफ्ट कार मे सवार सुभाष जाट निवासी दातारामगढ़ जिला सीकर, जयपाल सेपट उर्फ जेपी और बाबूलाल निवासी रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी फिलहाल करधनी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा इलाके में किराये से रहते हैं। इनके बारे में क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि करधनी इलाके में कुछ लड़के अपने आप को पुलिस वाला बता धमका कर लूटपाट करते हैं, इन्होंने अपनी एक पुरी गैंग बना रखी है। इस सूचना पर करधनी थाना पुलिस को सूचना दी गई। जहां सीआईडी और करधनी थाना टीम ने बदमाशों की कार को घेरा।
जहां कार सवार तीन युवकों से पूछताछ की तो वह घबरा गए और अलग-अलग नाम पता बताने लगे। सख्ती से पूछताछ की गई तो अपना नाम सुभाष जाट, जयपाल सैपट उर्फ जेपी और बाबूलाल बताया। कार की तलाशी में डैशबोर्ड से एक किलो 640 ग्राम अफीम मिली। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन्होंने यह अफीम चित्तौड़गढ़ से लाना स्वीकार किया है। जानकारी में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी जयपाल सेपट उर्फ जेपी और बाबूलाल के विरुद्ध पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जयपुर में किराए से कमरा लेकर फर्जी पुलिस वाले बनकर लोगों को धमका कर अवैध वसूली भी किया करते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की पूर्ण संभावना है।