जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया थाना पुलिस की टीम ने एक ब्रेजा कार से 110 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 16 लाख 50 हजार रुपये है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एवं कांस्टेबल रमेश चंद्र को सूचना मिली कि हरियाणा के तस्कर चित्तौड़गढ़ के बेंगू क्षेत्र से अवैध डोडा तस्करी कर हरियाणा ले जाते हैं।
इस सूचना पर एक टीम गठित की गई और सूचना की पुष्टि होने के बाद बिजोलिया थाना पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की टीम की ओर से नेशनल हाईवे 27 पर अंतर जिला बॉर्डर नाका नला का माताजी पहुंच नाकाबंदी की गई। जहां चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही एक मारुति ब्रेजा कार नाके से कुछ दूरी पहले रुक गई।
जिसमें से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे। पीछा कर एक को टीम ने दबोच लिया और दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली गई तो 11 प्लास्टिक के कट्टों से 110 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ व कार को जब्त कर पकड़े गए आरोपी किरण पाल पंडित (38) निवासी राजौन्द जिला कैथल (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपित किरण पाल ने भागने वाले आरोपी का नाम गोल्डी सरदार निवासी नीमणाबाद सफीदों जिला जींद (हरियाणा) बताया और नशे की खेप जींद निवासी हरविंद्र सिंह के लिए ले जाना स्वीकाकर किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल रमेश चन्द्र की विशेष भूमिका रही। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत की ओर से किया गया। गिरफ्तारी एसएचओ बिजोलिया उगमा राम व डीएसटी प्रभारी अशोक कुमार द्वारा की गई।