जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन आज अपना नामांकन भरेंगे। नामांकन से पहले प्रातः 9ः30 चित्रकूट स्थित जानकी पैराडाईज गार्डन में विशाल नामांकन सभा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में भाजपा उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह सम्मिलित होंगे। साथ ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। नामांकन सभा केे बाद कर्नल राज्यवर्धन सैंकड़ों कार्यकर्ताओं, आमजन के साथ नामांकन भरने के लिए रवाना होंगे।
- Advertisement -