कांग्रेस के एमएलए ने भाजपा पर आरोप लगाया

अजमेर। शेयर चैट के लाईव ऑडियो चैटरूम पर आयोजित जाने-माने न्यूज़ एंकर अनुराग मुस्कान के शो ‘जनता की आवाज़’ में एक्सक्लुज़िव और बेबाक बातचीत के दौरान भारीय राजनेता एवं प्रख्यात लेखक संयम लोढा ने राजस्थान में राजनीति की मौजूदा स्थिति तथा आगामी चुनावों की तैयारियों पर रोशनी डाली। कई विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने राजस्थान के लिए काॅन्ग्रेस पार्टी की महत्वाकांक्षाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

बेरोज़गारी और राजस्थान के युवाओं के लिए रोज़गार के अवसरों पर बात करते हुए संयम लोढा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा, और कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा न किया जाना ही बेरोज़गारी का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा ‘‘राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत राज्य के युवाओं को तीन लाख नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने की गहलोत सरकार की उपलब्धियां अन्य राज्यों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। उन्होंने गर्व के साथ अयोध्या मंदिर के निर्माण से उत्पन्न होने वाले अवसरों का उल्लेख किया, जिस पर राजस्थान में काम चल रहा है। साथ ही बताया कि राज्य में उद्योगों एवं एसएमएसई की स्थापना से राजस्थान के निवासियों के लिए नौकरियों के अवसर उत्पन्न हुए हैं।

संयम लोढा ने राजस्थान सरकार की पहल ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान’ की सराहना की, जिसके तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जो नागरिकों की शिकायतों को हल करने के लिए 24/7 उपलब्धता को सुनिश्चित करती है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा सरकार ने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

‘भाजपा द्वारा उनके घोषणा पत्र में किए गए वादों पर बात करते हुए लोढा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘जनता जिसको भी चुने, भाजपा अपने काले धन के बल पर विधायकों को खरीद कर अपनी सरकार बनाए’’। अपने इस दावे के समर्थन में उन्होंने मध्य प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का संदर्भ दिया।

संयम लोढा ने राजस्थान के लोगों के साथ अपने गहरे रिश्ते को दर्शाया। उन्होंने लोगों के मुख्य मुद्दों पर बात करते हुए अशोक गहलोत सरकार की उपलब्धियों को इंगित किया। उन्होंने कहा ‘‘पिछले पांच सालों के दौरान तीन मुख्य कार्य आकर्षण का केन्द्र रहे हैं, बढ़ती मुद्रास्फीती के प्रभावों को हल करने के लिए विभिन्न योजनाओं का लागू करना, बुर्जुर्गों के लिए पेंशन योजना को बढ़ावा देना तथा बिजली पर छूट।’’

उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने और महिला छात्रों के नामांकन को 32 फीसदी से बढ़ाकर 57 फीसदी करने के लक्ष्य के साथ 3000 से अधिक अंग्रेज़ी माध्यम से सरकारी स्कूलों एवं 125 गल्र्स काॅलेजाों की स्थापना पर ज़ोर दिया पेपर लीक के मुद्दे तथा ‘शिक्षा में सुरक्षा’ पहल पर बात करते हुए संयम लोढा ने आश्वासन दिया कि सरकार ने पेपर लीक की समस्या को आगे रोकने तथा छात्रों के लिए परीक्षा प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने हेतु सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह समस्या सिर्फ राजस्थान तक ही सीमित नहीं बल्कि राष्ट्रीय मुद्दा है, राजस्थान इस पर सक्रियता से काम कर रहा है।

उन्होंने राजस्थान के विकास में केन्द्र सरकार की नीतियों के विनाशकारी प्रभाव का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें असमान वित्तीय व्यवस्था के लिए मजबूर किया गया, जिसके चलते राज्य खस्ताहाल में पहुंच गया है। संयम लोढा ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि अगर राजस्थान में काॅन्ग्रेस जीतती है तो वे जाति जनगणना कराएंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles