जयपुर। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर और दक्षिण वरणम् के संयुक्त तत्वावधान में लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर करने वाले अक्टूबर उमंग में कला संसार के तहत पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। अलंकार गैलरी में 1 से 5 अक्टूबर तक चलने वाली प्रदर्शनी में 16 कलाकारों की 100 से अधिक पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएगी। क्यूरेटर संगीता हरिनारायण ने बताया कि प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले कलाकारों में एम. सेनादिपति, ए. सेल्वाराज, नन्दन, डॉ. गोपाल जयारामण, डॉ. राजशेखर, जेम्स माणीकम, दक्षिणा मूर्ती, हेमलता, कार्ति मोहन, डी. गायत्री, कायलविली सेतूकरसन, ईषा फिलिप्स, राजा पेरुमाल, सत्या गांधी, मारती सेन्दिलवेलन, सम्पत, माइकल साइलस शामिल है।
उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को शाम साऐ पांच बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। इस दौरान ओडिशी नृत्य और सूफी गायन की लाइव परफॉर्मेंस होगी। जिसे कलाकार कैनवास पर उतारेंगे। प्रदर्शनी में संजोयी गयी कंटेंप्रेरी पेंटिंग्स में दक्षिण भारत की लोक संस्कृति की सुंदरता देखने को मिलेगी।