जयपुर। दीपशिखा कॉलेज मानसरोवर में नवरात्रि के सप्तम दिवस पर गरबा महोत्सव अपार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एवं अन्य संबद्ध संस्थाओं में पारंपरिक रूप से दुर्गा पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सभी विद्यार्थी पारंपरिक गरबा की वेशभूषा में उपस्थित हुए। गुजराती एवं बॉलीवुड के गानों पर गरबा करते हुए सभी ने रंगारंग शाम का आनंद लिया। विद्यार्थियों के साथ सभी स्टाफ मेंबर्स ने भी गरबा खेला ।कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ वेश-भूषा,सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इत्यादि पुरस्कार भी वितरित किए गए। चेयरमैन प्रेम सुराना ने इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।
- Advertisement -