जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में सुरंग के नाले में सोमवार सुबह एक युवक की लाश पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा हुआ था। पुलिस प्रथमदृष्टया नशे की ओवर डोज से युवक की मौत होना मान रही है। पूरा खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि सोमवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर सुरंग के नाले में युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। लाश मिलने का पता चलने पर लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौका-मुआवना कर सबूत जुटाए गए। सूखे नाले में पड़े युवक के शव को बाहर निकाला गया। उसके हाथ में नशे का इंजेक्शन लगा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 25 साल है और उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे है।