जयपुर। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने एशियाड में अब तक राजस्थान पुलिस के पांच खिलाड़ियों सहित राजस्थान के 11 पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने शेष प्रतियोगिताओं में भी भाग ले रहे राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है।
मिश्रा ने खिलाड़ियों के साथ ही उनके प्रशिक्षकों, खेल अधिकारियों और टीम प्रबन्धकों को भी इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस के एशियाड पदक विजेता राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने पुलिस के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि एशियाड में अब तक राजस्थान पुलिस के 5 खिलाड़ियों सहित प्रदेश के कुल 11 खिलाड़ी पदक जीत चुके हैं।
एशियाड में महिला कबड्डी स्वर्ण पदक जीतने वाली 12 खिलाड़ियों की टीम में 4 खिलाड़ी उपनिरीक्षक निधी शर्मा व सुषमा शर्मा और प्लाटून कमांडर साक्षी कुमारी व मुस्कान मलिक राजस्थान पुलिस की हैं। उपाधीक्षक शालिनी पाठक इनकी कोच है। राजस्थान पुलिस की ही उपनिरीक्षक किरण बालियान ने शॉटपुट में कांस्य पदक जीता है।