डिजीकोर स्टूडियोज को एंकर निवेशकों से मिला जबरदस्त निवेश

मुंबई। डिजीकोर स्टूडियोज लिमिटेड (डिजीकोर) एंकर निवेशकों से 8,22,16,800 रुपये का जबरदस्त निवेश हासिल करने में सफल रही है। डिजीकोर पुणे स्थित विश्व स्तरीय विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो है। कंपनी ने तीन प्रमुख (एंकर) निवशकों को 171 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4,80,800 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (51.08%) ने 2,45,600 इक्विटी शेयरों का प्रभावशाली आवंटन हासिल किया है, जो 4,19,97,600 रुपये का पर्याप्त निवेश है। सेंट कैपिटल फंड (24.46%) को 1,17,600 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं, जो 2,01,09,600 रुपये के निवेश के साथ डिजीकोर में उनके विश्वास को दर्शाता है। एलआरएसडी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (24.46%)को 2,01,09,600 रुपये के निवेश के साथ 1,17,600 इक्विटी शेयर आवंटित किया गया है।

यह रणनीतिक एंकर निवेश डिजीकोर स्टूडियोज में बाजार के भरोसे को जाहिर करता है, जिससे कंपनी गतिशील वीएफएक्स उद्योग में मजबूती से स्थापित होने में सफल रही है। यह निवेश डिजीकोर की महत्वाकांक्षी वृद्धि को बढ़ावा देने में मददगार होगा।

डिजीकोर स्टूडियोज के अपने आईपीओ के करीब पहुंचने के साथ ही कंपनी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों और विकास कार्यों के लिए जुटाई गई पूंजी का समझदारी से इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे वह अपने निवेशकों और हितधारकों के लिए मूल्य का निर्माण कर सके।

यह ऑफर सोमवार, 25 सितंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुला है। विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो का मकसद 12.61 लाख इक्विटी शेयरों के पहले सार्वजनिक निर्गम से 21.56 करोड़ रुपये और 5.22 लाख इक्विटी शेयरों के ऑफर फॉर सेल की मदद से ऊपरी प्राइस बैंड* पर 8.92 करोड़ रुपये जुटाने का है। शुद्ध ऑफर का आधा हिस्सा क्यूआईबी के लिए आरक्षित है, वहीं 15 फीसदी हाई नेटवर्थ व्यक्तियों के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles