जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की दौसा टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए दौसा टीम ने कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़, लालसोट जिला दौसा के टैक्नीशियन-द्वितीय (लाईनमैन) को परिवादी से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की दौसा टीम को परिवादी ने शिकायत दी गई कि उसके घरेलू कनेक्शन की डीपी. को ट्रांसफर करने की एवज में टैक्नीशियन-द्वितीय (लाईनमैन) लोकेश जांगिड़ ग्यारह हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी की दौसा टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए टैक्नीशियन-द्वितीय (लाईनमैन) लोकेश जांगिड़ को पांच हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित टेक्नीशियन-द्वितीय (लाइनमैन) ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से छह हजार रुपये की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी।