जयपुर। विद्याधर नगर से भाजपा प्रत्याशी व राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रसिद्ध पापड़ के हनुमान जी मंदिर में बुधवार को अयोध्या से आई राम ज्योति स्थापित की। इस कार्यक्रम के तहत अयोध्या में राम लला दरबार से राम ज्योति, अयोध्या से लेकर देश के कोने कोने में पहुंचाई जा रही है। राजस्थान के 51 हजार मंदिरों में अखंड राम ज्योति राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक जलाई जाएगी। उसके लिए अयोध्या से राम ज्योति जयपुर रवाना हुई है।
कार्यक्रम में दीया कुमारी ने कहा कि वह भगवान श्री राम की वंशज है और 500 वर्षों के लम्बे इंतज़ार के बाद भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण जल्द ही पूर्ण होने वाला है। उनके लिए यह परम सौभाग्य और गौरव की बात है कि उन्हें अयोध्या से आयी राम ज्योति को पापड़ के हनुमान जी मंदिर में स्थापित करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने राम ज्योति दीपोत्सव तक अखंड रखने का भी संकल्प लिया।