जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले की बेंगू थाना पुलिस को सूचना देकर लोडिंग टेंपो में डीजे स्पीकरों की आड़ में मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा 451 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त कराया है। थाना पुलिस की टीम ने लोडिंग टेंपो व एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए अवैध डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह व कांस्टेबल रमेश चंद्र को जानकारी प्राप्त हुई कि मध्य प्रदेश से लोडिंग वाहनों में अन्य सामानों की आड़ लेकर तस्कर अवैध अफीम डोडा चूरा की चित्तौड़गढ़ और अन्य जिलों में सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम को जानकारी मिली की शनिवार को एक लोडिंग टेंपो में डीजे स्पीकरों के नीचे छुपा कर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है।
एडीजी ने बताया कि इसकी जानकारी मिलने पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी कर एस्कॉर्ट कर रही एक स्विफ्ट कार को रोका। जिसके पीछे एक लोडिंग टेंपो आ रहा था। टेंपो को भी रुकवाया गया। तलाशी में बड़ी साइज के आठ स्पीकरों के नीचे 22 कट्टों में 451 किलोग्राम डोडा चुरा छुपाया हुआ था। एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस ने टेंपो चालक देवेंद्र दमामी निवासी बडलियास जिला भीलवाड़ा और एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार के चालक मनोहर दास उर्फ मांगीलाल बैरागी और साथी श्रवण निवासी बधावा थाना रतनगढ़ जिला नीमच एमपी को गिरफ्तार कर लिया।