जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक शातिर ई-रिक्शा चालक खराब स्कूटी लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने कंपनी के बाहर जाकर काफी देर इंतजार किया। जब स्कूटी और ई-रिक्शा चालक नहीं पहुंचा तो उसने थाने पहुंच मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार चरण लाल ने कुछ महीनों पहले एक स्कूटी खरीदी थी। लेकिन स्कूटी अचानक से खराब हो गई। इस पर पीड़ित ने सर्विस सेंटर ले जाने के लिए एक ई-रिक्शा वाले को रोका और उस में स्कूटी को रखवा कर अपने दूसरे दोस्त के साथ रवाना हो गया। मानसरोवर मेट्रो मास अस्पताल के पास स्थित लाल बत्ती पर ई-रिक्शा चालक आंखो से ओझल हो गया।
पीड़ित थोड़ी दूर जाकर वापस लौटा और ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि रिक्शा चालक रिक्शा घुमा कर ले गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है।