जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पेपर लीक के मामले (Paper leak case) को लेकर गुरुवार सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (State Congress President Govind Singh Dotasara) और महुआ विधायक ओम प्रकाश हुडला (Mahua MLA Om Prakash Hoodla) के घर छापेमारी की है। ईडी की टीम फिलहाल डोटासरा, ओम प्रकाश हुडला और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर उनके निजी निवास पर भी पहुंची है।
ईडी की छापेमारी (ED Raids) की कार्रवाई जयपुर में तीन और सीकर में दी जगह चल रही है। इसके अलावा ईडी (ED) की टीम डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद हैं। ईडी की छापेमारी के दौरान गोविंद सिंह डोटासर उनके सीकर स्थित निवास पर मौजूद हैं।
ईडी (ED) की टीम पूछताछ करने में जुटी है। इसके अलावा महुवा से निर्दलीय विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी (ED Raids) की है। ईडी (ED) की टीमें दौसा, जयपुर सहित कई जगहों पर हुड़ला के ठिकानों पर पहुंची हैं। दौसा जिले में हुड़ला के पेट्रोल पंप पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। हुड़ला के दफ्तरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ईडी दस्तावेज खंगाल रही है। हुड़ला के सहयोगी राजेंद्र गुप्ता, सुभाष बालाहेड़ी, सीए राजेंद्र गुप्ता और बिजनेस सहयोगी निधि शर्मा के घर भी ईडी ने छापे मारे हैं।