जयपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए समाज में भय और आंतक का माहौल बनाने वाले 8 अपराधियों को तड़ीपार किया गया है। पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि अपराध व भय का माहौल बनाने वाले अपराधिक प्रवृति के लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि गुरुवार को गुण्डा अधिनियम के तहत नोमान (23) निवासी शास्त्रीनगर,इकबाल उर्फ बबली (44) निवासी रेडियो मार्केट नेहरू बाजार, शहनवाज (35) निवासी विजय नगर भट्टा बस्ती जयपुर , बबलू (35) निवासी ज्योति नगर , सागर गुर्जर (23) निवासी गलता गेट जयपुर, मोहम्मद (63) निवासी बास बदनपुरा, उददारान सैनी (52)निवासी आमेर और राशिद खान (31) भट्टा बस्ती को जिला बदर किया गया है। सभी अपराधी सीमा से बाहर दौसा,टोंक ,डीडवाना-कुचामन जिले में निष्कासित किए गए स्थान पर रहना होगा तथा सम्बंधित थाने में समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी । समय अवधि पूर्ण होने से पूर्व बिना अनुमति जिला जयपुर की सीमाओं के किसी भाग में प्रवेश नहीं करेंगें।