जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके स्थित आईसीआईसीआई बैंक में करीब 26 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जय नगर, केसर चौराहा निवासी चंद्रेश जैन शिप्रापथ स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि जुलाई 2323 से कैशियर के पद पर निशा कार्यरत है। 13 अक्टूबर की ऑडिट में बैंक में से 2641500 रुपए का गबन मिला, जोकि कैरियर निशा द्वारा 4 बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
- Advertisement -