चाकू से महिला पर जानलेवा हमले

जयपुर। माणक चौक इलाके (Manak Chowk area) में चाकू से एक महिला पर जानलेवा हमले (Fatal attack on woman) का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि इलाके निवासी 31 वर्षीया महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि पूर्व में चीनी की बुर्ज में हुए एक कार्यक्रम में वैध जी का चौराहा निवासी रवि शर्मा (फोटोग्राफर) से जान पहचान हुई थी।

परिवादिया ने उससे कुछ फोटो खिंचवाए थे। इसके बाद रवि उसे टॉर्चर करने लगा। इसी दौरान परिवादिया का पति से तलाक हो गया, जिसका पता चलने पर रवि उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। आरोप है 14 अक्टूबर को रवि पीड़िता के घर आया और शादी का दबाव बनाने लगा। पीड़िता के चिल्लाने पर रवि फरार हो गया।

इसके बाद 16 अक्टूबर की रात रवि मकान की दीवार फांद कर तीसरी मंजिल स्थित पीड़िता के कमरे में घुस गया और शादी करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने मना किया तो उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे पीड़िता के गर्दन और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। फ़िलहाल अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles