जयपुर। दूदू जिले के मौजमाबाद थाना क्षेत्र में दूदू-फागी स्टेट हाईवे नंबर दो धमाणा गांव के पास रविवार देर शाम एक ट्रेलर -बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसा बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को दूदू उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
मौजमाबाद थानाधिकारी (सब इंस्पेक्टर) माली राम ने बताया कि हादसे में शिकार हुए मृतकों की पहचान माधोराजपुरा निवासी मुराद अली गनीसा (35) और साहिम (17) पुत्र मुराद अली के रूप में हुई। हादसे के बाद ट्रेलर सड़क किनारे खाई में जाकर फंस गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।