जयपुर । जीने के लिए लड़ो और लड़ने के लिए जियो, यह उद्बोधन कॉमरेड डी.के. संगानी ने धरने पर बैठे ग्रामीण डाक सेवकों को संबोधित करते हुए कही । उन्होंने कहा कि हक व अधिकार ऐसे ही नहीं मिलते इसके लिए संगठन के मार्फत लड़ना पड़ता है।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ राजस्थान परिमंडल जयपुर के प्रदेश सचिव रामप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन निदेशक डाक सेवाएं जयपुर अनुवर्ता दास को दिया ।
इससे पूर्व भरतपुर से राजेंद्र कुमार शर्मा, जोधपुर से राजेंद्र वैष्णव, उम्मेदराम, रामेश्वर, परमेश्वर, नागौर के नथमल शर्मा व भंवर सिंह राठौड़, बीकानेर के धीरेंद्रपाल सिंह, मक्खनलाल शर्मा, बाड़मेर के हरीराम जसोल, इब्राहिम खान, किशन सिंह व सोमा खान, कोटा के भरत कुमार मीणा, जगदीश चंद्र, तेजपाल मीणा, लक्ष गौतम, अनिल गोयल, किशन गोस्वामी, अश्विनी वैष्णव, झुंझुनूं के रामप्रसाद जांगिड़, कुलदीप धनखड़, राकेश कुमार शर्मा, रोहिताश कुमार, संदीप कुमार व प्रदीप कुमार, भीलवाड़ा के गोपाल कृष्ण पटवारी, चित्तौड़गढ़ के किशनलाल लौहार व नारायण लाल सुथार, चूरू के रामेश्वर लाल, भैराराम, तुलसीराम, राज कुमार, मूलचंद, हेमंत सिंह, सिरोही से मांगीलाल मेघवाल, बजरंग सिंह व अमृत लाल, सीकर के पूर्णमल, प्रहलाद राम, राकेश कुमार, बिहारी लाल तथा जयपुर ग्रामीण के गिर्राज प्रसाद शर्मा आदि ने धरने को संबोधित करते हुए सभी ने एक राय होकर संगठन में एकता बनाए रखने का संकल्प लिया । तत्पश्चात सभी ने नारेबाजी की तथा जिन जिलों ने चुनाव नही कराए है, उनसे चुनाव कराने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन नथमल शर्मा नागौर, स्वागत भाषण राजेंद्र कुमार शर्मा भरतपुर तथा आभार रामप्रसाद जांगिड़ झुंझुनूं ने व्यक्त किया ।