जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में स्थित शासन सचिवालय में बुधवार सुबह पांच चौथी मंजिल पर लाइब्रेरी भवन के पास सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के सोशल मीडिया कमरे में आग लग गई। अचानक से लगी इस आग में कमरे का सारा सामान जल कर राख हो गया। सोशल मीडिया रूम में आग लगने की सूचना सुबह आठ बजे चली। जिसके बाद सचिवालय स्टाफ ने आग पर काबू पाया।
कार्यालय में रखी किताबे और फर्नीचर सहित कम्प्यूटर आग की भेट चढ़ गए। अचानक आग लगने से कई डिवाइस और सॉफ्टवेयर जल कर राख हो गए।कार्यालय में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अचानक से आग लगने की सूचना मिलते ही शासन सचिवालय के सिक्योरिटी कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस मामले की जानकारी दमकल विभाग को नहीं दी गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यहां से सोशल मीडिया का कार्य किया जाता था। आग लगने की सूचना पर विभाग के सीनियर अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।