जयपुर। खो नागोरियान थाना इलाके में एक बदमाश ने घर में घुसकर रंगदारी मांगी । पीड़ित ने देने से इनकार किया तो आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ वापस आया और पीड़ित पर दो बार गोली चलाई। जिसे पीड़ित बाल-बाल बच गया,गोली चलने के आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ बढ़ती देख बदमाश अपनी-अपनी गाड़ियों से रवाना हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
जांच अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह ने बताया कि गुरू कॉलोनी गोनेर रोड निवासी अजय कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि 9 सितम्बर को विनोद गुर्जर उसके घर पर आया और जबरन 13 हजार रुपए मांगने लगा। पीड़ित ने रुपए देने से इनकार कर दिया। इस पर विनोद गाली -गलौच करते हुए वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद आरोपी अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ वापस आया और उस पर दो बार गोली चला दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।