जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में दो युवकों के अपहरण व डकैती डालने के आरोप में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहरण के काम में ली गई स्विफ्ट कार बरामद की है। पुलिस पांचों बदमाशों से ऐसी कई वारदातें खुलने की संभावना जता रहीं है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि 29 अक्टूबर को धर्मराज वैष्णव सावर ,केकड़ी निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि वो अपने दोस्त पवन कुमार जॉगिड के साथ मोटरसाइकिल से घूमते हुए महल रोड पहुंचा था। महल रोड पर बाइक रोककर वो पेशाब कर रहे थे। तभी एक स्विफ्ट कार उनके पास आकर रूकी ।जिसमें से पांच युवक उतरे और मारपीट करते हुए उन्हे कार में जबरन बैठा लिया और मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए धर्मराज वैष्णव के फोन पे से 34 हजार 5 सौ रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करवा लिए।
जिसके बाद बदमाश दोनो पीड़ितों को रिंग रोड के पास सुनसान जगह ले जाकर उनका विड़िया बनाया और कहा कि बोला हम यहां पर अवैध पिस्टल खरीदने आए थे। विड़ियों बनाने के बाद आरोपियों ने धमकी दी। अगर थाने गए तो उल्टे फंस जाओंगे और मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद तकनीकी सहायता व मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश करते हुए पांचों बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।