जयपुर। भट्टाबस्ती थाना पुलिस ने एक चूड़ी कारखाने से 5 बालश्रमिकों को दस्तयाब कर संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित संजय कुमार (43) गांव मौरबीचक जिला गया बिहार का रहने वाला है, जिसने इलाके स्थित शिवजी नगर में मकान संख्या-241, में चूड़ी कारखाना संचालित कर रखा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चूड़ी कारखाने से 5 बालश्रमिक दस्तयाब कर मुक्त करवाए थे। मामले में आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है।